नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई । प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक स्कूटी सवार प्रदर्शनस्थल पर दो राउंड फायरिंग की है। जिसके बाद क्षेत्र तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुच गई है। घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए जामिया कोर्डिनेशन कमेटी सदस्य मीरान हैदर ने बताया कि और दिनों की तरह रविवार देर रात भी प्रदर्शन जारी था। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लाल रंग स्कूटी सवार ने दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद स्कूटी सवार भागने में सफल रहा। हैदर ने बताया कि फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है। सूचना पर पुलिस मौके पर आई है। हमने उन्हें स्कूटी का नम्बर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने हम से अपराधी को पक?ने के लिए दो घण्टे मांगे हैं। वहीं घटना के बाद जामिया नगर थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा कर वापस लौटने लगे हैं। इससे पहले दिल्ली के जामिया इलाके में गुरुवार को एक छात्र ने फायरिंग कर दी थी। जबकि शनिवार को शाहीन बाग इलाके में हवाई फायरिंग की गई थी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मार्च कर रहे जामिया मिल्लिया के छात्रों पर 17 वर्षीय किशोर ने पुलिस के सामने गोली चला दी थी। इसमें जामिया का एक छात्र घायल हो गया था। हमलावर ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला था। वह एक से डे? मिनट तक स?क पर देसी तमंचा लहराते हुआ घूमता रहा। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। इसके बाद दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई। घटना के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया। ये वही इलाका है जहां पर संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लोग एक महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं।एसीपी जगदीश यादव ने जानकारी दी कि मामले में बयान दर्ज किए गए हैं। उनके आधार पर, आईपीसी की धारा 307 आम्स एक्ट धारा 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। टीम मौके पर जा रही है जो गेट नंबर 5 और 7 से सीसीटीवी फुटेज एकत्र करेगी, आगे के विवरण जो सामने आएंगे, उन्हेंशामिल किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना पर कहा था कि शख्स ने हवाई फायरिंग किया था। पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और उसे पकड़ लिया।शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाले शख्स ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया और दल्लपुरा गांव का (नोएडा की सीमा के पास) निवासी बताया है।
जामिया में फिर फायरिंग, गेट नंबर पांच के सामने स्कटी सवार बदमाश ने चलाई गोली