शिक्षा में गुणवत्ता विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 27 से लखनऊ में

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में 27 नवम्बर से शुरू होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन (आईसीएसक्यूसीसी-2019) में भारत समेत 16 देशों के विशेषज्ञ 'शिक्षा में गुणवत्ता' विषय पर चर्चा करेंगे। सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि 30 नवम्बर तक चलने वाले इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चीन, आयरलैण्ड, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, कतर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, टर्की, थाईलैण्ड, अमेरिका, इंग्लैण्ड, यू.ए.ई. के अलावा देश के अन्य राज्यों से जिला सोनभद्र सम्मेलन 27 से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञ 'शिक्षा में क्वालिटी' की भावना पर प्रकाश डालेंगे। उन्होने बताया कि इसके अलावा देश-विदेश से पधारी छात्र टीमें केस स्टडी प्रजेन्टेशन, क्विज, कोलॉज, वाद-विवाद, पोस्टर और स्लोगन एवं नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगी। डा. कामरान ने कहा कि शिक्षा में क्वालिटी की विचारधारा बालक को भौतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर उनकी सोच को विश्वव्यापी बनाती है। वर्तमान समय में विश्व भर में शिक्षा का तेजी से गिरता स्तर चिन्ता का विषय है। ऐसे समय में स्कूलों एवं कालेजों में स्टूडेन्टस क्वालिटी सर्किल निर्मित करना अत्यन्त ही सामयिक एवं उपयोगी है। अब छात्रों को केवल किताबी से लखनऊ में ज्ञान देने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनमें सार्वभौमिक जीवन मूल्यों एवं मानवमात्र की सेवा भावना के बीज डालने होंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कई देशों के ख्याति प्राप्त क्वालिटी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे जिनमे श्री महीपाला हेराथ, पूर्व मुख्यमंत्री, सब्रगुमावा प्रान्त, श्रीलंका, डा. सैयद अली, जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका, प्रो. दिनेश चापागेन, चेयरमैन, क्वेस्ट, नेपाल, श्री ए.एम.एम. खैरूल बशर, प्रेसीडेन्ट, बी.एस.टी.क्यू.एम., बांग्लादेश, डा. हयाल कोकसाल, प्रेसीडेन्ट, एसोसिएशन फॉर इनोवेटिव कोलाब्रेशन, तुर्की, श्री मधुकर नारायण, चेयरमैन, एमएसक्यूसीसी, मॉरीशस शामिल हैं।